जानकीपुरम वार्ड तृतीय : गांवों से बने नए वार्ड को सर्व सुविधायुक्त शहर बनाना चाहते हैं विशाल रावत
लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय नया वार्ड से एक सब दावेदारों से बिल्कुल अलग व प्रभावशाली शख्सियत मैदान में हैं। उनका नाम  विशाल रावत है। 

गुडंबा गांव के मूल निवासी विशाल रावत उच्च शिक्षित परास्नातक वह अधिवक्ता हैं, पूर्व पंचायत सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व गुडंबा गांव से पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे 'गुडंबा रामलीला समिति' के अध्यक्ष होने के साथ कुर्सी रोड व्यापार मंडल के भी अध्यक्ष हैं।
विशाल रावत के अनुसार इस नगर निगम चुनाव में परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आए नए वार्ड जानकीपुरम तृतीय में समस्याएं ही समस्याएं हैं। नया वार्ड अधिकांश गांवों से निमित्त हुआ है। शामिल किए गए गांवों के विकास की अपनी समस्या तो है ही वार्ड में जुड़ा शहरी हिस्सा जो ज्यादातर अनियमित कालोनियों और मकानों से बसा है, उसमें भी समस्याएं ही समस्याएं हैं। पूरा वार्ड जल निकासी और सीवर की समस्याया के साथ टूटी जर्जर सड़कें, जलभराव, गड्ढों और स्ट्रीट लाइटों के अभाव से ग्रस्त है। लोग बस गए हैं लेकिन बुनियादी जरूरतों से दूर हैं। 
बीजेपी के समर्पित, अनुशासित कार्यकर्ता होने के साथ - साथ विशाल रावत क्षेत्र में वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हैं, अपने प्रयासों से उन्होंने क्षेत्र की व लोगों की बहुत सी समस्याओं का समाधान करवाया, बहुत धरना प्रदर्शन, आंदोलन किए। पंचायत सदस्य रहने के दौरान उन्होंने स्थानीय व्यामशाला की मरम्मत करवाई, उसकी बाउंड्री वॉल बनवाई, उसी दौरान अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान लिए अपने प्रयासों से करीब ग्यारह हैंडपंप लगवाए। कोरोना काल में विशाल रावत का मानवीय रूप सबसे ज्यादा निखर कर सामने आया जब उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान लोगों को अपने खर्च से राशन, भोजन व चिकित्सीय सहायता प्रदान करवाई। उनके प्रयासों से कई जगह स्ट्रीट लाइटें लगीं तो कइयों की मरम्मत की गई, कई रास्तों को गड़ढा मुक्त किया गया और जलभराव समस्या दूर की गई। 

विशाल रावत का कहना है कि अगर पार्टी ने उनपर विश्वास जताते हुए उन्हें मौका दिया तो उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। इसके बाद वे इस नए वार्ड को गांवों से बदलकर शहरी सुविधाओं वाला नगर निगम का विकसित वार्ड बनने के कार्य में लग जाएंगे।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )