खरगापुर सरसवां : जैसे मलेशेमऊ का विकास किया वैसे ही पूरे वार्ड का विकास करूंगा - मो० फारूख प्रधान

लखनऊ : खरगापुर सरसवां नए वार्ड से मलेशेमऊ के प्रसिद्ध प्रधान मो० फारूख भी इस बार सभासद चुनाव के मैदान में हैं। वे समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, दो बार प्रधान रहे हैं और उनके परिवार में ‌13 बार ग्राम प्रधानी रही है। जनता की सेवा उनके स्वभाव में है। 

मलेशेमऊ के लोगों के अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जैसे मलेशेमऊ को विकसित किया है वैसे ही वह पूरे वार्ड का विकास करेंगे। मो० फारूख ने बताया कि पूरे वार्ड के ग्रामीण इलाकों की स्थित बहुत ही दयनीय है इसके अलावा खूब ऊंचे-ऊंचे बने खड़े अपार्टमेंटों में फायर फाइटिंग की या तो व्यवस्था है नहीं या सही नहीं है या फिर आधी अधूरी है। 
पेयजल समस्या को दूर करने के साथ अन्य समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्हें पार्टी से खुद को टिकट दिए जाने की पूरी उम्मीद है।

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )