लखनऊ : लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गए। ऐसे ही हैं मल्लाही टोला वार्ड द्वितीय की पूर्व पार्षद नाजुक जहां के पति व प्रतिनिधि कब्बन नवाब। इन्होंने 2006 से 2017 तक अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व किया है। कब्बन नवाब ने बताया कि उन्होंने लालजी टंडन से काम सीखा, अटल बिहारी वाजपेई का आशीर्वाद लिया और डॉ दिनेश शर्मा के साथ काफी काम किया। 2006 में वार्ड का प्रतिनिधित्व करने से पहले वे जन समस्याओं का निदान करते रहे थे।
===========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )