लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गए,
नगर निगम पार्षद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने को है ऐसे में पुराने व नए चेहरे, सभी जोर आजमाइश करेंगे। हर किसी का अपना- अपना दावा है। आपको भी इन चेहरों की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए। प्रस्तुत है लखनऊ नगर निगम वार्ड राजीव गांधी वार्ड द्वितीय और मौजूदा पार्षद अरुण तिवारी के पांच साल की कुछ हाइलाइट्स :-
लखनऊ: 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अगर लखनऊ का राजीव गांधी वार्ड द्वितीय अगर प्रथम आया था तो इसका श्रेय यकीनन मौजूदा पार्षद अरुण तिवारी को जाता है, जिन्होंने 2006 से शुरू हुए अपने पहले कार्यकाल से अब तक अपने लगातार और इस तीसरे कार्यकाल में अपने वार्ड को अच्छी सुविधाओं के साथ स्वच्छता व विकास में भी आगे रखने का प्रयास किया है।
पार्षद व कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष रहे, साथ ही 2018- 20 के दौरान शहर के डिप्टी मेयर रहे अरुण तिवारी, एडवोकेट (आयकर सलाहकार) की सबसे बड़ी उपलब्धि राजीव गांधी वार्ड द्वितीय में जनता के बीच उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रोज, 365 दिन, नियम पूर्वक सुबह 9-11 जनता के बीच उपलब्ध रहना है।
इसके अलावा उन्होंने विराम खंड में 'अटल क्रीड़ा स्थल' का निर्माण करवाया है जो इनडोर बैडमिंटन, क्रिकेट, वालीबॉल की सुविधा वाला है साथ ही खिलाड़ियों व निवासियों के लिए स्मार्ट सिटी कार्यक्रम द्वारा हेल्थ एटीएम भी लगवाया है।
इसके अलावा लगभग 90% पार्कों का सौंदर्यीकरण, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति आदि सुविधाएं वार्ड वासियों को मिल रही हैं ।
हालांकि जब अरुण तिवारी पार्षद नहीं थे तब भी उन्होंने अपने प्रयासों से 1996 के दौरान तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोरा के आदेश से वार्ड में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण करवाया था।
जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखते हुए अरुण तिवारी को आगामी चुनाव में अपनी जीत को लेकर कोई आशंका नहीं है।
===========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )