प्रधानों के अधिकारों की कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए- शैलेन्द्र यादव

सीतापुर: सिधौली ब्लाक में आयोजित 'राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन' की बैठक ब्लाक सभागार भवन में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव डा० श्याम नारायन शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने की। संचालन राम प्रकाश त्रिपाठी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए डा० श्याम नारायन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मानदेय सहित तमाम घोषणाएं की थीं। उनमें से कई शासनादेश अब तक जारी नहीं हुए हैं। इस कड़ में अभी प्रधानों को मनरेगा का डोंगल दिया जाना था वह भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानों के अधिकारों से निरन्तर कटौती की जा रही है जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन शीघ्र ही प्रमुख सचिव, पंचायतीराज मंत्री से वार्ता करेगा और मांग रखेगा कि प्रधानों के अधिकारों पर जो कटौती की जा रही है उन पर तत्काल रोक लगाई जाए। संगठन शीघ्र ही अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बड़ी बैठक भी करेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रधानों के मानदेय, मिशन कायाकल्प के लिए अलग से धनराशि आवंटित की जाए। मध्याह्न भोजन व गोंशालाओं  की कनवर्जन कास्ट  बढाई जाए और केयरटेकर का मानदेय बढाया जाए। 
इस मौके पर प्रधान सरंक्षक रेनू यादव, बुद्ध प्रकाश, रवीन्द्र, सुमन,  कमलेन्द्र प्रताप, अमरनाथ यादव, ज्ञानवती, सुरेश कुमार चौधरी, कोमल शुक्ला, योगेश शुक्ला, मसूदुर्हमान, प्रतिज्ञा यादव सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।
=======================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )