असनहा के प्रधान राजीव कुमार उर्फ राजू ने एक साल में बहुत से कार्य करवाए हैं। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्कूलों आदि के साथ सरकारी भवनों के सुधार करवाए हैं। उन्होंने करीब 800 मीटर इंटरलांकिग का निर्माण करवाया व अन्य नाली खड़ंजों को भी सुधरवाया है। लोगों ने कहा कि पिछले दस साल से असनहा पंचायत में कोई खास विकास कार्य नहीं हुए थे, अब राजू प्रधान के आने के बाद लगभग सभी कार्य करवाए जा रहे हैं।
========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )