लखनऊ: गोहना कलां गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र इस बुरी तरह जर्जर अवस्था में है कि वह कभी भी गिर सकता है, दुर्भाग्य की बात यह है कि उसी भवन के एक हिस्से में चल रहे आंगनबाड़ी में आने वाले तमाम नन्हे बच्चों को भी खतरा बना हुआ है।
राजधानी से सटे गांव गोहना कलां में इन दिनों एक सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नियुक्ति हुई है और उन्हें बैठने का स्थान गांव में मौजूद उपस्वास्थ्य केंद्र में किया गया है, लेकिन उपस्वास्थ्य भवन वषों पुराना है और देखरेख व मरम्मत के अभाव में बिल्कुल जर्जर हो चुका है, भवन में दरारें पड़ चुकी हैं व खिड़की दरवाजे शौचालय आदि कुछ भी नहीं है।
सीएचओ के बैठने का अस्थाई इंतजाम ग्राम प्रधान रीतू सिंह द्वारा पंचायत भवन में कर दिया गया है, लेकिन जर्जर उपस्वास्थ्य केंद्र के एक हिस्से में आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य चलता आ रहा है, चूंकि उक्त भवन खतरनाक स्थिति में है इसलिए आंगनबाड़ी में आते नन्हे बच्चों को भी खतरा बना हुआ है।
नया बना सामुदायिक शौचालय भी खराब स्थिति में
गोहना कलां में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण हाल ही में कराया गया है , वह इमारत सरकारी काम में मनमानी व अनियमितता की सटीक मिसाल है। न दरवाजे ठीक ठाक हैं और न नल टोंटियां आदि मानक स्तर की हैं, उसकी बोरिंग भी पास में मौजूद सरकारी नल में डाल दी गई है, कई जगह प्लास्टर टाइल्स आदि उखड़ने लगे हैं व दीवारों में दरारें जैसी पड़ने लगी हैं।
========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )