लखनऊ नगर निगम जनप्रतिनिधियों का चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इस बार बहुत से पार्षदों ने अपने वार्डों में बहुत काम करवाए हैं, अपनी इस रिपोर्ट के जरिए हम ऐसे पार्षदों के बारे में जानने का प्रयास करेंगें।
इस बार हम बात करेंगे अशर्फाबाद वार्ड की और यहां के पार्षद आफ़ताब आलम की -
रिया सिंह की रिपोर्ट -
लखनऊ: अशर्फाबाद वार्ड : समस्या समाधान के लगातार प्रयास में मौजूदा पार्षद
सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने के उद्देश्य से राजनीति में सक्रिय आफ़ताब आलम निर्दलीय पार्षद तथा समाज सेवक हैं. मूल रूप से लखनऊ के निवासी आफ़ताब जी वर्तमान में अशर्फाबाद, वार्ड-100 से बतौर पार्षद कार्यरत हैं.
आफताब आलम जब पार्षद नहीं थे तब एक समाजसेवक के रूप में काम करते थे । बहुत से लोगों की आंखों का आपरेशन इलाज आदि करवाया है, लोगों की हर तरह से मदद की है। पानी की समस्या दूर करने के लिए पानी की टंकियां लगवाई हैं।
वार्ड की लगभग हर गली का निर्माण/ मरम्मत करवायी है। वार्ड में सफाईकर्मियों की कमी है पर वे अपने निजी प्रयासों से सफाई व्यवस्था बनाए रखते हैं। सीवर की समस्या बनी हुई है जिसके प्रस्ताव दिए गए हैैं, पेय जल की भी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे दूर करने के लिए 62 सममर्सिबल पंप लगवाए हैं और ट्यूबवेल भी लगवाया गया है। फाॅगिंग का काम रोज करवाया जाता है।
नखास पुलिस चौकी के पास बहुत सालों से कूड़ा घर बना हुआ था जिससे लोगों को बहुत तकलीफ होती थी इससे पहले किसी पार्षद ने उसे नही हटवाया पर आफताब आलम ने उसे हटवा कर वहां पर दीवार का निर्माण करवा कर अच्छी सड़क भी बनवा दी है।
टूडियागंज नाले के ऊपर बहुत सालों से पड़े लकड़ी का पट्टा हटवा कर वहां लोहे का फोल्डीग ब्रिज बनवाया है।
और भी बहुत से जन उपयोगी कार्य आफताब आलम अपने वार्ड में करते रहे हैं!
============================== =============================(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें!
धन्यवाद! )