बाराबंकी: जिले के देवा ब्लाक की माधौपुर ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण करीब 60 साल कराया जा सका है।
माधौपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय दशकों पुराना है। बहुत बार उस स्कूल की बाउंड्री बनवाने का प्रयास कराया गया लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने कभी उसे बनने नहीं दिया।
लेकिन इस बार चुनी गईं ग्राम प्रधान सविता देवी और उनके पति सतीश वर्मा ने अपने विशेष प्रयासों से और गांव वालों के समर्थन से, अपनी प्रधानी के छह महीने के अंदर ही विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा दिया। इस निर्माण से गांव वालों में बड़ हर्ष है, सभी लोग प्रधान की प्रशंसा कर रहे हैं।