सीतापुर: सिंधौली ब्लाक में अधिकतर नए प्रधान चुनकर आए हैं। कुछ पुराने भी जीतकर आए हैं। हमसे साक्षात्कार के दौरान लगभग सभी प्रधानों ने अपनी प्राथमिकताएं और पंचायत की समस्याएं हमें बताईं। प्रस्तुत है -
सरायं पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान सुमन रावत हैं। पंचायत वासियों ने बताया कि इस बार चुनाव में सारी बात सरांय निवासी अमित सिंह की थी, लोगों ने बताया कि एस सी सीट आने पर सुमन रावत जब चुनाव लड़ने उतरी तो पंचायत में कोई उनका समर्थन करने को तैयार नहीं था, ऐसे में अमित सिंह ने सुमन रावत की मदद की और लोगों को उनके पक्ष में किया। अमित सिंह क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी हैं और भाजपा के अटरिया मंडल उपाध्यक्ष हैं। पंचायत भवन निर्माण लोगों के आवास आदि के साथ कई कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही नाली खड़ंजो रास्तों के लिए भी प्रयास जारी हैं। अमित सिंह ने बताया कि सभी के प्रयासों के जरिए पंचायत को सिधौली में अव्वल पंक्ति में रखने का प्रयास किया जाएगा।