कोरोना पूरी दुनिया से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब कोरोना के मरीज ऐसी हरकतें करते पाए गए कि उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक महिला को दो साल की सजा सुनाई गई है। महिला को यह सजा इसलिए दी गई क्योंकि वह एक सुपरमार्केट में घुसी और वहां सब्जियों पर थूकने लगी। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि उसे कोरोना है।
घटना अमेरिका के एक शहर की है। ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम मारगेट है। कुछ समय पहले मारगेट एक सुपरमार्केट में गई हुई थी। पहले तो उसने सुपरमार्केट में छींकना शुरू किया इसके बाद वहां रखे हुए खाने के सामान पर उसने थूकना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब महिला ने ये भी चिल्लाना शुरू किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद सुपरमार्केट में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने महिला ने इस घटना को एक प्रैंक बताया और कहा कि वह ऐसा सिर्फ मजे लेने के लिए कर रही थी। लेकिन वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि महिला नशे में थी और कह रही थी कि सबको कोरोना हो जाएगा और सब मर जाएंगे।
पुलिस ने इस मामले में महिला को मौके से ही गिरफ्तार किया था। महिला पर मामला भी दर्ज किया गया था और अब महिला को दो साल की कैद और इसके बाद 8 साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि महिला की इस हरकत के बाद सुपरमार्केट को करीब 35 हजार डॉलर्स का खाने का सामान फेंकना पड़ा था।
महिला को सजा मिलने के बाद लोग सोशल मीडिया पर दोबारा इस घटना को याद कर रहे हैं। सुपरमार्केट के मालिक ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर करके इस घटना को याद किया। उन्होंने लिखा कि खाना जब भी बर्बाद होता है तो हमें काफी दुख होता है।