दुनिया में कब, क्या और कहां देखने और सुनने को मिल जाए कोई नहीं जानता? कई बार ऐसी बातें सुनने को मिल जाता है, जिस पर भरोसा करना मुश्किल होता है। वहीं, कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। पहले के समय में संयुक्त और बड़े परिवार का चलन था, ज्यादातर हर माता पिता के 8 या 10 बच्चे पैदा किया करते थे लेकिन बदले वक्त के साथ बड़े परिवार का चलन भी खत्म हो गया अब आजकल माता पिता एक या दो संतान ही चाहते हैं, लेकिन आज भी कुछ कपल ऐसे हैं जिन्हें बच्चों से बेहद लगाव है। दरअसल रूस में रहने वाली रईस फैमिली की महिला ने एक वर्ष में 20 बच्चों को जन्म दिया है। वह अब 21 बच्चों की मां है। इन बच्चों की निगरानी के लिए 16 स्थाई नैनी रखीं गई हैं।
प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह महिला स्वयं भी इन बच्चों की देखभाल में बिजी रहती है। हालांकि उसका मानना है कि वह अपनी फैमिली को और भी बड़ा करना चाहती है। 23 वर्ष की आयु में 21 बच्चों की मां बनी क्रिस्टीना ओजटर्क ने कहा कि वह अपने करोड़पति हस्बैंड गैलीप से जब मिलीं, तो उन्होंने एक बड़ी फैमिली का सपना देखा था। हालांकि उसके 57 वर्षीय हस्बैंड गैलीप पहले से शादीशुदा थे। गैलीप से उसकी भेंट जॉर्जिया की यात्रा के समय हुई थी। क्रिस्टीना ने कहा कि 20 बच्चों की मां बनने के लिए उसने सरोगेसी का सहारा लिया। एक वर्ष पूर्व तक उसके पास एक बच्चा था, मगर इसके पश्चात् उसके 20 बच्चे और हुए। सरोगेट्स के लिए उसने तकरीबन 1 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च किए, जिसके पश्चात् उसकी फैमिली का तेजी से विस्तार हुआ।