युवक ने की CM से अपील शादियों में फौरन लगाओ रोक मेरी गर्लफ्रेंड की भी रुक जाएगी

 

जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर से देश के तमाम राज्यों में त्राहि त्राहि है। कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए देश की राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से काम कर रही हैं। कोविड-19 केसों के बढ़ने की रफ्तार को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर रखा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके घरों में शादियां हैं।
 
अंकुर दौरवाल नामक युवक ने सीएम से शादियों पर पाबंदी की गुहार लगाते हुए कमेंट किया- 'आप ही रोक लगा दो अशोक जी, कल मेरी GF की शादी है तो वो भी रुक जाएगी। आप एक काम करो आज रात को ही गाइडलाइन निकाल दो ताकि पांच मई से जो शादियां हैं सब कैंसिल हो जाएं. अशोक जी प्लीज'। इसके बाद यह कमेंट सोशल मीडिया में शेयर होने लगा। यह देख अंकुर ने करीब चार घंटे बाद इसे डिलीट कर दिया।