शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी ने, कुरान की 26 आयतों को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

 

इससे पहले राजधानी लखनऊ में वजीम रिजवी ने कहा कि कुरान की चंद आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं और उन्हें हटाना जाना चाहिए 

लखनऊ. कुरान में 26 आयतों को हटाने के लिए शिया वक्फ बोर्ड  के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं. वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है और कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, उसे रोका जाना चाहिए.

इससे पहले राजधानी लखनऊ में वजीम रिजवी ने कहा था कि कुरान की चंद आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं और उन्हें हटाना जाना चाहिए ताकि आतंकी गतिविधियों से मुसलमान नाम न जुड़ें. इसके लिए शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रिजवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ताकि आयतें हटाई जा सकें.