बीडीसी प्रत्याशी की चाकू से गाेदकर निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश

 

मैनपुरी के गांव लल्लूपुरा में बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) पद के उम्मीदवार राकेश कुमार (उम्र 60) बुधवार शाम वोट मांगने के लिए गए थे. गुरुवार सुबह उनका शव एक खेत में बरामद हुआ है.

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में पंचायत चुनाव के बीच सनसनीखेज हत्या की वारदात हुई है. कोतवाली क्षेत्र के गांव लल्लूपुरा में बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) पद के उम्मीदवार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. सुबह एक खेत में उनका शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लल्लूपुरा निवासी राकेश कुमार (उम्र 60) बीडीसी उम्मीदवार थे. वह बुधवार शाम को वोट मांगने गए थे. आज सुबह उनका शव एक खेत में पड़ा मिला. जांच में पता चला है कि चाकू से गोदकर उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की, डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. पंचायत चुनाव से पहले बीडीसी उम्मीदवार की हत्या क्यों और किसने की है? इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.