ग्राम पंचायत उनई, ब्लाक बख्शी का तालाब और पूर्व प्रधान श्रीराम यादव।
इस बार उनकी सीट है उन्हें खुशी है, और उनसे ज्यादा खुशी अधिकांश पंचायत वासियों को है।
इसका कारण है-
क्षेत्र वासियों के अनुसार 2010-15 के बीच श्रीराम यादव प्रधान थे तब खूब विकास कार्य हुए थे, जनता के भी खूब काम हुए थे।
प्रधान न रहते हुए भी मौजूदा सामुदायिक शौचालय आदि कार्यों में भी उनका सफल प्रयास रहा है।
उनई पंचायत को फिर से उनसे उम्मीदें हैं।
श्रीराम यादव का कहना है कि अगर इस बार मौका मिला तो पूरी पंचायत की गलियों- रास्तों को इंटरलाकिंग करवाना प्राथमिकता होगी, संपर्क मार्ग बनवाने का प्रयास करूंगा, कवर्ड नालियां, सफाई की समुचित व्यवस्था आदि की भी योजनाएं बनाई है।