प्रधानी पद प्रत्याशी पहुंचा महिला के घर वोट मांगने, घर में मिली लाश

 आगरा के रूद्रमुली गांव में मंगलवार को एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस को महिला की हत्या की खबर सुबह ग्राम प्रधानी के चुनाव का वोट मांगने पहुंचे प्रत्याशी और उनके समर्थकों से मिली. पुलिस हत्या की वजह की तलाश कर रही है.


आगरा : आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव रुद्रमुली में 55 वर्षीय महिला मिथलेश की हत्या उसी के घर में कर दी गई. महिला के हत्या की खबर तब मिली. जब प्रधानी चुनाव के प्रत्याशी सुबह 6 बजे अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने उसके घर पहुंचे. वोट मांगने पहुंचे समर्थक चारपाई पर महिला की लाश देखकर हैरान रह गए. 55 वर्षीय महिला की हत्या सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार करने पर हुआ है.

परिवार के लोगों के अनुसार मिथलेश के घर में बोरिंग का काम चल रहा था. बोरिंग का काम मंगलवार रात तक चला. उसके बाद परिवार के लोग सोने चले गए. महिला की मौत के समय बड़ा बेटा जीतू खेत में काम करने गया था. छोटा बेटा प्रियांशु छत पर सो रहा था. महिला कमरे में चारपाई पर सो रही थी. हत्या करने वाला कोई महिला का परिचित होने का अनुमान है. क्योंकि दरवाजे की कुंडी महिला ने खुद खोली थी. हत्यारा हत्या करने के बाद बाहर से कुंडी लगाकर चला गया. महिला की हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी नहीं मिला है.