एक बार फिर काफिया खातून मैदान में

 

सीतापुर: सिधौली ब्लाककी अकोहरा पंचायत कुछ खास है।

खास इसलिए कि लगातार एक ही परिवार से प्रधान चुनकर आते हैं। कोई परिवारवाद वाली बात नहीं है बल्कि इसके पीछे विकास कार्यों की दास्तान और लोगों के कामों को करने की आदत सी पड़ गई है।
2015 से 2020 के बीच काफिया खातून ने बहुत विकास कार्य कराए, बहुतों को शौचालय, आवास आदि की योजनाओं से लाभान्वित करवाया। नालियां, रास्ते, इंटरलाकिंग आदि करवाई।
सामुदायिक शौचालय आदि सरकारी भवनों का कायाकल्प करवाया।

काफिया खातून का कहना है कि जनता ने उन्हें फिर मौका दिया तो कई सारे अधूरे प्रयास पूरे किए जाएंगे।