जयपालपुर में मानक के विपरीत हो रहा सड़क का निर्माण
जयपालपुर: सीतापुर, जिले के ब्लाक व तहसील सिंधौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयपालपुर के त्रिलोकपुर चौराहे से त्रिलोकपुर और कमोलिया गांवों तक बन रही दो सड़कों के निर्माण तरीके से लोगों में बेहद नाराजगी है।

 

त्रिलोकपुर और कमोलिया गांव के लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, लोगों के अनुसार सड़क निर्माण में मैटेरियल बहुत पतला बिछाया जा रहा है, डामर का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है, सड़क निर्माण के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है, ऐसी बनी सड़क बस कुछ महीनों में ही जर्जर हो जाएगी।

त्रिलोकपुर और कमोलिया गांव के लोगों की मांग है कि जिम्मेदार विभाग व अधिकारी मामले का संज्ञान लें।