नासिक। महाराष्ट्र के नासिक से चला Volvo का एक ट्रक पूरे 1 साल में महज 1,700 किलोमीटर तक की यात्रा कर केरल के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 74 पहियों वाले इस ट्रक पर ऐरोस्पेस से जुड़ी एक ऑटोक्लेव मशीनरी लदी थी।
ये ट्रक महाराष्ट्र से तिरुवनंतपुरम के साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचा है। रास्तेभर इस ट्रक को जीसने भी देखा वह आश्चर्यचकित रह गया। खबर के अनुसार, यह ट्रक 9 जुलाई 2019 को महाराष्ट्र से तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के लिए रवाना हुआ था। इसमें एक एयरोस्पेस होरिजोंटल ऑटोक्लेव लोड है। ट्रक के साथ मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि ट्रक का सफर चार राज्यों से होते हुए केरल में आज खत्म हो जाएगा। ट्रक की सुरक्षा के मद्देजनर पुलिस की एक गाड़ी हर वक्त इसके आगे चलती थी।
76 टन वजनी मशीन का सफर बिना दिक्कतों के पूरा हो सके, इसके लिए रास्तेभर खराब सड़कों की मरम्मत भी की जाती रही, जिससे सफर में दिक्कत न हो। इसके अलावा ट्रक निकलने के लिए जगह कम पड़ने पर कई जगहों पर पेड़ों की कटाई भी की गई। वहीं स्पेस सेंटर के जिम्मेदारों के मुताबिक ट्रक में लोड मशीन को असेंबल कर नहीं लाया जा सकता था। यही वजह थी की इसे ट्रक में एक साथ लाना जरूरी था।