क्वारंटीन सेंटर में महिला का बलात्कार, आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


देश में कोरोना संकट का दौर अपने चरम पर है, इस महामारी को कंट्रोल में करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में क्वारंटीन सेंटर्स बनाए गए हैं। जिनमें कोरोना के मरीजों को रखा गया है. लेकिन इस बीच एक ऐसी अमानवीय घटना क्वारंटीन सेंटर में घटी है, जहां एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ यह बलात्कार हुआ वह कोरोना पॉजिटिव थी, और बलात्कार करने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव था। यह पूरा मामला महाराष्ट्र के पनवेल कोंन गांव में बना इंडिया बुल क्वारंटाइन सेंटर का है, जिसमें महिला के साथ इस बर्बता को अंजाम दिया गया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।


पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने बताया कि, इंडिया बुल क्वारनटीन सेंटर में गुरुवार रात किसी महिला के साथ बलात्कार की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसको संज्ञान में लिया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक दूसरे को नहीं जानते। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस क्वारंटीन सेंटर में मौजूद डॉक्टर्स और मरीजों से पूछताछ कर रही है लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद से लोगों में काफी रोष है।