लखनऊ में सब्जीवाले को लात-घूसे और डंडे से पीटते दिखे दरोगा, वीडियो वायरल

मामला पुराने लखनऊ (Lucknow) के सआदतगंज इलाके का है. यहां कटरा बिजनबेग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने सब्जीवाले को पीटा है. आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक से भी मारपीट की गई है.



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सब्जीवाले (Vegetable seller) को पीटते हुए एक दारोगा (Sub Inspector) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में दारोगा सब्जीवाले को लात और लाठी से मारते दिखाई दे रहा है. मामला पुराने लखनऊ के सआदतगंज इलाके का है. यहां कटरा बिजनबेग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने सब्जीवाले को पीटा है. आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक से भी मारपीट की गई है.

वीडियो में दिख रहा है कि कार में सवार दरोगा पहले सब्जीवाले से कुछ बात कर रहे हैं. इसके बाद वह जब आगे बढ़ गया तो कार से उतरे दरोगा ने उस पर लातों और थप्पड़ों से हमला कर दिया. यही नहीं उन्होंने कार में रखी लाठी निकाली और उससे भी सब्जीवाले की पिटाई की.


बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोमवार का है, जब चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह अपने हमराह सिपाही उमेश राय के साथ अपनी प्राइवेट कार से इलाके में घूम रहे थे. तभी सड़क के किनारे ठेले पर सब्जी बेच रहे एक युवक पर अचानक भड़क गए और लातों से मारना शुरू कर दिया. लातों से मारकर भी जब मन नहीं भरा तो कार से लाठी निकालकर सब्जीवाले पर बरसा दी. चौकी इंचार्ज की ये गुंडई एक मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.



दरोगा के खिलाफ जांच शुरू, मेडिकल स्टोर संचालक की पिटाई पर एफआईआर

आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक आसिफ के साथ चौकी इंचार्ज और इलाकाई पार्षद की शह पर कुछ लोगों ने मारपीट की. एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं चौकी इंचार्ज के आचरण की भी जांच हो रही है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.

मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना