लंदन। कोरोना वायरस के कहर के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इंग्लैंड में अब तक कोरोना 12 हजार से ज्यादा लोगों मौत हो चुकी है। बता दें कि मरने वालों में कई डॉक्टर और नर्स भी शामिल है। इसी बीच एक दिल दहलाने वाली खबर इंग्लैड से सामने आई है। जहां एक प्रेग्नेंट नर्स की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
दरअसल, ये नर्स 28 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी और कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रही थी। लोगों का इलाज करते करते ये भी कोरोना का शिकार हो गई। इलाज के दौरान नर्स की मौत हो गई। लेकिन मौत के बाद भी डॉक्टर्स ने गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को बचा लिया है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची कोरोना पॉजिटिव को नहीं है।
डॉक्टर्स का कहना है कि भारत के साथ ही ब्रिटेन में डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ को भी मास्क और PPE की कमी हो रही है। मैरी नर्स के हॉस्पिटल में भी मास्क की कमी थी। ब्रिटेन में मेडिकल गाइडलाइंस के मुताबिक जो मेडिकल स्टाफ 28 हफ्ते से कम की प्रेग्नेंट हैं, उन्हें कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल करने की इजाजत दी गई थी।