उन्नाव के एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया जा रहा है. मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लॉकडाउन के बीच एक ग्राम प्रधान के घर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. दबंगों से प्रधान को घिरते देख परिवार की महिलाओं ने लाठी-डंडे से लैस होकर मोर्चा खोल दिया. इस के बाद स्कार्पियो कार सवार दबंगों ने कुचलने का प्रयास किया, जिस पर लोगों ने वाहन पर ताबड़तोड़ वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कार सवार भाग खड़े हुए. मारपीट में 8 से अधिक लोगों को चोटें आईं हैं. एसपी ने मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई के निर्देश सोहरामऊ थाना पुलिस को दिए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से 24 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
नवाबगंज ब्लॉक की ग्रामसभा महनोरा के ग्राम प्रधान कमलेश तिवारी के घर गांव के ही दबंगों ने चढ़ाई कर दी और गाली-गलौज शुरू कर दी. ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो लाठी-डंडे से लैस होकर आए दबंग हमलावर हो गए. ग्राम प्रधान को दबंगों से घिरता देख परिवार के सदस्यों ने मोर्चा संभाल लिया. भीड़ में महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर शामिल हो गईं. ग्राम प्रधान व विरोधी गुट में करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि स्कॉर्पियो वाहन सवार दबंगों ने ग्राम प्रधान की तरफ गाड़ी बढ़ा दी और कई लोग वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद महिलाओं व पुरुषों ने वाहन पर डंडों से वारकर तोड़फोड़ शुरू की तो हमलावर भाग निकले.
दोनों पक्ष से हिरासत में लेकर मेडिकल कराया जा रहा है: एसपी
एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया जा रहा है. मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.