लंदन। शराब को लेकर हाल ही में एक शोध हुआ है जिसमें ये खुलासा हुआ है कि शराब पीकर अंग्रेज़ी बोलना काफी आसान होता है। शोध में ये बात सामने आई है कि वाइन, बीयर या शराब पीने के बाद लोग विदेशी भाषा बोलने में ज़्यादा सहज महसूस करते हैं। उनके भीतर गलत बोलने की झिझक खत्म होने लगती है। शोध बताता है कि एक बार झिझक खत्म होने के बाद ही लोग विदेशी भाषाओं में ज़्यादा सही तरीके से और ज्यादा आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं। जो लोग नई भाषा सीख रहे होते हैं उन्हें ऐसा करने में एल्कोहॉल मदद पहुंचाता है। शोध बताता है कि शराब पीने से उनके भीतर उस भाषा को बरतने की तमीज बढ़ जाती है।
इससे वो कम नर्वस महसूस करते हैं. वैज्ञानिकों का ये भी दावा है कि शराब पीने से हमारी कॉग्नेटिव स्किल कमज़ोर होती है। यानी लोगों का दिमाग पहले के मुक़ाबले सुस्त पड़ जाता है। उनके भीतर सोचने-समझने और याद रखने की क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है। ऐसे में क्या वाकई शराब पीकर विदेशी भाषा बोलने में सहजता हासिल करने की बात सच है?
इस शोध के लिए मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी मे लगभग 50 लोगों को शामिल किया गया। ये सभी जर्मनी भाषा बोलने थे जो डच सीखना चाहते थे। परीक्षा के दौरान आधे लोगों को पानी पिलाया गया और बात करने को कहा गया। जबकि आधे परिक्षार्थियों को सवाल-जवाब के दौरान शराब पिलाई गई। जिन लोगों ने शराब पीकर डच बोलने की कोशिश की वे सभी पास हो गए। पानी पीने वाले और शराब पीने के बाद परीक्षा देने वाले लोगों में कॉन्फिडेंट नजर आए।