लखनऊ: पुलिस के हत्थे चढ़ा 'कोरोना बाबा', 11 रुपये में दे रहा था बीमारी से निजात पाने की गारंटी

Coronavirus: अहमद सिद्दीकी का दावा था कि उसका दिया हुआ ताबीज पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव नहीं पड़ेगा.



लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच कुछ लोग इसका फायदा उठाने में भी जुट गए हैं. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने सीएमओ (CMO) की शिकायत पर अहमद सिद्दीकी नाम के ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें. वह सिर्फ 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था. उसका दावा था कि इस ताबीज के बांधने से कोरोना वायरस से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा.

सीएमओ ने यह जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद वजीरगंज पुलिस ने अहमद सिद्दीकी को धोखाधड़ी की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ के एडिशनल सीपी (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है. उनके मुताबिक, आरोपी खुद को कोरोना वाला बाबा बताकर लोगों को ताबीज़ बेच कर ठगी कर रहा था.