नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी स्पेन में मर्सिया इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मर्सिया इलाके में सड़कों पर एक शख्स डायनासोर बन गया। सड़क पर डायनासोर देख पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल, शख्स घर में बंद होकर बोर हो चुका था। इस कारण वह डायनासोर की ड्रेस पहन बाहर निकल आया और उसने लॉकडाउन तोड़ने की कोशिश की।
इस पूरे वाक्य का एक वीडियो मुरीका पुलिस ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया हैं। पुलिस ने बताया कि वह शख्स घर में बैठे-बैठे परेशान हो गया था। इसके बाद वह कूड़ा फेंकने के बहाने बाहर निकला। कोरोना वायरस से बचने के लिए शख्स ने डायनासोर की ड्रेस पहनी थी। इसके बाद पुलिस ने शख्स को समझाया कि इससे आस-पास भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और उसे समझाकर वापस घर भेज दिया।