महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते किराने की दुकानों को छोड़कर स्कूल-कॉलेज सहित सभी मॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया.
पुणे. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक सभी मॉलों को बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी मॉलों को 31 मार्च बंद रखा जाएगा. हालांकि रोजमर्रा की चीजें बेच रही किराने की दुकाने खुली रहेंगी. महाराष्ट्र सरकार के एक अन्य आदेश के मुताबिक, पहली से लेकर नौवीं तक की परीक्षाएं यदि चल रही हैं तो उसे स्थगित किया जाएगा, केवल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी.
महाराष्ट्र में शनिवार को पुणे के निकट पिंपरी-चिंचवाड़ में पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं. पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है और महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है. महाराष्ट्र में शनिवार रात तक संक्रमण के पुणे और आसपास के क्षेत्र में 15, मुंबई में 8, नागपुर में 4, यवतमाल में 2, ठाणे और अहमदनगर में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है.
एक अन्य परिपत्र में सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले आदेश तक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं दें.भारत में संक्रमण के कारण अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सऊदी अरब से लौटे 71 वर्षीय कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीज की महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भी शनिवार दोपहर मौत हो गई. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मृतक मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था.