<no title>


सूरत। सूरत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आहै। यहां मोबाइल के लिए एक युवती ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। सूरत के पूणा क्षेत्र की मारुतिधाम सोसायटी में धर्मेश फुलाडा पुत्री उर्विशा और पत्नी के साथ रहते हैं। 19 वर्षीय उर्विशा पिछले कई दिनों से मोबाइल का ज्यादा उपयोग कर रही थी। जिसे लेकर मां ने उर्वीशा को फटकार लगाते हुए मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी। मां की फटकार उर्वीशा से बर्दाश्त नहीं हुई और उसने जहरीली दवाई पीकर अपनी जान दे दी। परिवार को इसका पता तब चला जब उर्वीशा उल्टी करने लगी। उर्वीशा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।