‘इंडियन 2’ हादसा: कमल हासन मृतकों के परिजनों को देंगे एक-एक करोड़


चेन्नई। जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ की शूटिंग के दौरान एक क्रेन के गिर जाने से एक सहायक निर्देशक समेत तीन लोगों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। हासन ने इस दुर्घटना में घायल हुए 10 लोगों से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह हादसे में बाल-बाल बचे। चेन्नई के पुनामाल्ले के समीप नाजरतपेट में बुधवार देर रात उस समय हुई जब निजी स्टूडियो ईवीपी फिल्म सिटी में कुछ कर्मचारी एक दृश्य की शूंिटग के लिए सेट तैयार कर रहे थे।

 

इस दौरान क्रेन के गिरने से इस पर लगा हुए एक भारी लाईट स्टैंड इन कर्मचारियों पर गिर गया। हादसे में फिल्म के सहायक निर्देशक कृष्णा (34), टीम के सदस्य मधु (29) और चंद्रन (60) की मौत हो गयी। अभिनेता ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह मदद काफी नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि यह हादसा उनके खुद के परिवार में हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक सहायता केवल प्राथमिक उपचार है, इलाज नहीं।

 

’’ उन्होंने बताया कि क्रेन गिरने से महज चार सेकंड पहले निर्देशक शंकर वहां से हटे थे।   हासन ने कहा कि इस हादसे से पता चल गया कि फिल्म उद्योग के पास समुचित सुरक्षा उपाय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ पहले भी एक हादसा हो चुका है इसलिए उन्हें पता है कि इससे उबरना कितना मुश्किल होता है। इस बीच पुलिस ने क्रेन आॅपरेटर राजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि हादसे के समय सेट पर मौजूद हासन ने घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की। लाइका प्रोडक्शन्स ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किरते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई इस दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। हमने अपने तीन सबसे मेहनती सदस्यों को खो दिया है।’’