यह घटना दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) के सठियाना रेंज का है, जहां पर भिनगा से आए प्रतीक कश्यप नाम के एक पर्यटक ने बैंडिट करैत को एक अन्य सांप को निगलने की दुर्लभ घटना को कैमरे में कैद कर लिया.
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) में एक विशाल बैंडिट करैत (Bandit Karait Snake) ने एक सांप का शिकार किया. बैंडिट करैत द्वारा एक सांप को निगलने का वीडियो एक पर्यटक द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मामला लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज का है, जहां पर भिनगा से आए प्रतीक कश्यप नाम के एक पर्यटक ने बैंडिट करैत को एक अन्य सांप को निगलने की दुर्लभ घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया यह एक आम घटना है, लेकिन इसका कैमरे में कैद होना एक खास वाकया है. उन्होंने बताया कि अक्सर एक जहरीला सांप बिना जहर वाले सांप को निगल लेता है. यह दुधवा टाइगर रिजर्व में होने वाली एक आम घटना है. सांप की यह टेंडेंसी होती है. कभी-कभी सांप के छोटे बच्चों को भी बड़ा सांप निगल लेता है.
हालांकि, प्रतीक कश्यप द्वारा कैमरे में कैद की गई इस दुर्लभ शिकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है.