उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने इमरजेंसी सर्विस 112 के तीसरे स्थापना दिवस पर 'रिस्पांस टाइम' के आंकड़े पेश किए. इसमें मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की यूपी 112 ने प्रदेश में रिस्पांस टाइम में पहला नंबर हासिल किया है.
लखनऊ. इमरजेंसी सर्विस 112 के तीसरे स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने पुलिस रिस्पांस व्हीकल के 'रिस्पांस टाइम' के आंकड़े मीडिया से साझा किए. डीजीपी के मुताबिक 2019 में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की यूपी 112 ने प्रदेश में रिस्पांस टाइम में पहला नंबर हासिल किया है. साथ ही तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि 2018 में यूपी 112 का रिस्पांस टाइम 13 मिनट 33 सेकंड था, जिसे 2019 में 11 मिनट 54 सेकंड करने में कामयाबी मिली है.
टॉप 5 में इनको मिली जगह
डीजीपी ओपी सिंह ने के मुताबिक मुजफ्फरनगर की 112 सेवा कॉल रिसीव करने के 7 मिनट 51 सेकेंड के अंदर मुसीबत में फंसे लोगों के पास पहुंच जाती है. जबकि टॉप 5 में मुजफ्फरनगर के बाद मऊ है जहां 112 सेवा कॉल रिसीव होने के 8 मिनट 15 सेकंड में पहुंचती है. वहीं बांदा की 112 सेवा 8 मिनट 57 सेकंड, शामली 9 मिनट 4 सेकंड और मेरठ की 112 इमरजेंसी सेवा 9 मिनट 40 सेकंड का रिस्पांस टाइम दे रही है.
लगातार दिख रहा सुधारा
इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यूपी 112 विश्वस्तरीय इमरजेंसी सेवा दे रहा है. यही वजह है कि लगातार विजिबिलिटी और रिस्पॉन्स टाइम में सुधार भी दिख रहा है.