5 साल की यह बच्ची 6 बार जा चुकी जैल, ये है खास वजह..


आपने मुजरिम के अलग-अलग किस्से तो जरूर सुने होंगे लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं पर बहुत ही अजीब है। एक 5 साल की बच्ची को 6 बार जेल जाना पड़ा आपको यह सुनकर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सत्य है एक 5 साल की बच्ची अपनी जिंदगी में छह बार जेल जा चुकी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 5 साल की बच्ची ने क्या जुर्म किया होगा और इस 5 साल की बच्ची को क्या जेल में डालते हैं।

 

आपकी सभी बातों की जवाब हम देंगे जी हां इस 5 साल की बच्ची को 6 बार जेल जाना पड़ा है कोई मुजरिम कितना ही शातिर क्यों ना हो वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है क्योंकि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। हालांकि इस बच्ची ने तो कोई अपराध नहीं किया लेकिन इसकी जो मां है वह पेशे से एक चोर है दरअसल यह मामला आगरा का है और इस बच्ची की मां का नाम रेशमा है रेशमा अक्सर ट्रेनों में चोरी किया करती थी।

 

और चोरी के बाद जब भी पर पुलिस के हत्थे चढ़ जाती थी तो वह अपनी 5 साल की बच्ची को भी अपने साथ ही जेल ले जाती थी यही वजह है कि 5 साल की छोटी बच्ची अपने मन में 5 से 6 बार जेल जा चुकी है। इसमें इस बच्ची की तो कोई गलती नहीं है और ना ही इस बच्ची ने कोई जुर्म किया है लेकिन वह अपनी मां के सहारे ही है इसी के कारण मां की करतूतों के कारण ही इसे बच्ची को जेल जाना पड़ता है।