योगी ने दिये अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौलवियों, काजियों और अन्य धर्मगुरुओं तथा प्रबुद्ध लोगों के साथ सम्पर्क करके उन्हें बताया जाए कि सीएए किसी भी धर्म या बिरादरी के खिलाफ नहीं है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिंसा में शामिल लोग छात्र नहीं बल्कि उपद्रवी हैं।





लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिये हैं।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार रात राज्य के सभी अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, जिला पुलिस प्रमुखों, मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और सीएए के बारे में अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर खास नजर रखने के निर्देश दिये।


योगी ने कहा कि मौलवियों, काजियों और अन्य धर्मगुरुओं तथा प्रबुद्ध लोगों के साथ सम्पर्क करके उन्हें बताया जाए कि सीएए किसी भी धर्म या बिरादरी के खिलाफ नहीं है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिंसा में शामिल लोग छात्र नहीं बल्कि उपद्रवी हैं। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।इस बीच, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अलीगढ़, मऊ और लखनऊ में हालात सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद हैं।