लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में सामाजिक सदभाव भंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में अब तक 113 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह के निर्देशन के क्रम में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वाले और विधि व्यवस्था के प्रतिकूल कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि की शांति व्यवस्था भंग करने की चेष्टा करने वालों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्मो पर आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट/मैसेज आदि के सम्बन्ध में प्रदेश में अब तक 18 अभियोग पंजीकृत किये गये है,। जिनमें मऊ जिले के 28 व्यक्तियों सहित कुल 113 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के पहले ही निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने बताया सम्पूर्ण प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक ने कानून-व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं। निदेशानुसार जिलों में जोनल/सेक्टर स्कीम लागू की जाय। सभी जिलों को जोन/सेक्टर में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन/सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाय। साथ ही पुलिस पिकेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट कीे तैनाती करायी गयी। जोनल/सेक्टर की टीम लगातार भ्रमणशील रहेंगे। सभी जिलों के विद्यालय, स्कूल, कालेजों, मदरसे आदि के प्रधानाचार्यो से समन्वय स्थापित कर पुलिस को सहयेग करने की अपील की जाय। साथी ही अभिसूचना तंत्र और अधिक सक्रिय किया गया।