SP नेता अनिल और कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी ने की शादी


नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव और कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक रविवार रात को दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए। सियासी गलियारों में यह रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच पंखुड़ी ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर अपनी मेहंदी रस्म की एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर के साथ उन्होंने एक शायरी भी लिखी- 'सत्य वह सूरज है जिसे फ़रेब के बादल ढक सकते हैं लेकिन बुझा नहीं सकते।'