कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी शिवसेना को रास नहीं आई और उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दे डाली। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो क्या है?
नयी दिल्ली। भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी शिवसेना को रास नहीं आई। जिसके बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?