दिल्ली की कैलाश कॉलोनी के एच- ब्लॉक के मकान नंबर 15 से अरुण शर्मा गुरुग्राम जाने के लिए निकले के थे। अरुण शर्मा को किसी काम से अपने वकील से मिलने जाना था। अरुण शर्मा जैसे ही कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहा घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार में उनका अपहरण कर लिया और हत्या कर दी।
नयी दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली दिन पर दिन अपराध की राजधानी बनती जा रही है। हर दिन कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे दिल दहल जाता है। महिलाओं, लड़कियों और बच्चें तो खुद को यहां असुरक्षित महसूस तो करते ही थे अब बुजुर्गों की भी शामत आ गयी है। हाल ही में हुई घटना ने ये साबित कर दिया की राजधानी दिल्ली में बूढ़े बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है। टीवी की दुनिया की किंग कही जाने वाली कंपनी TELEVISTA के मालिक रहे अरुण शर्मा का सरेआम कत्ल कर दिया गया और दिल्ली पुलिस के कान तक खबर नहीं पहुंची।
15 नवंबर सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली की कैलाश कॉलोनी के एच- ब्लॉक के मकान नंबर 15 से अरुण शर्मा गुरुग्राम जाने के लिए निकले के थे। अरुण शर्मा को किसी काम से अपने वकील से मिलने जाना था। अरुण शर्मा जैसे ही कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहा घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार में उनका अपहरण कर लिया। अगले दिन जब अरुण शर्मा घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। अरुण शर्मा की मिसिंग रिपोर्ट पुलिस ने लिखी और जांच शुरू कर दी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। हफ्तेभर पुलिस की कोशिश जब कामयाब नहीं हुई तो ये केस क्राइम ब्रांच को सोंप दिया गया। क्राइम ब्रांच ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है साथ ही इस केस में उन्होंने 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की है।
क्राइम ब्रांच ने यह भी खुलासा किया कि गिरफ्तार किये गये लोगों ने 15 नवंबर को अरुण शर्मा को किडनेप करके उनकी हत्या कर दी थी। किडनैपर स्कोर्पियों कार में सवार होकर आए थे और जब कैलाश कालोनी स्थित अपने घर से पैदल चलकर अरुण शर्मा मेट्रो स्टेशन पहुचें तभी अरुण शर्मा को कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन के बाहर से 15 नवंबर को किडनैप किया गया।