CAA पर ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में लागू करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नागरिकता कानून ( Citizenship Act) का जमकर विरोध कर रही है. इसके तहत आज उन्‍होंने एक रैली भी निकाली. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेगी.



कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि राज्य में हिंसा भड़काने के लिए कुछ लोगों को धन दिए गए. उन्होंने राज्‍य से बाहर की कुछ ताकतों को तोड़फोड़ और आगजनी का जिम्‍मेदार उठाया. ममता बनर्जी ने एक ट्वीट किया, 'अगर वे नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) लागू करना चाहते हैं तो उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा. हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार एनआरसी (NRC) और नागरिकता कानून वापस नहीं ले लेगी.'

ममता बनर्जी ने एक अन्‍य ट्वीट किया, 'यहां फूट डालो और राज करो की नीति क्‍यों अपनाई जा रही है? कुछ लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं, मैं उनके सामने झुकने वाली नहीं हूं. मुझे विश्‍वास है कि इस तरह की राजनीति करने वाले लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे. वे एक दिन सत्‍ता से बाहर हो जाएंगे.'


ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं कभी भी नागरिकता संशोधन कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने दूंगी.