93 साल की दादी ने करवाया ये खास फोटोशूट


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटोशूट काफी चर्चा में बना हुआ है। ये फोटोशूट 93 साल की दादी ने करवाया है। दादी अपने 27 साल के पोते के साथ खूब मस्ती करती नजर  आ रही है। उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 93 वर्षीय इस दादी का नाम है पॉलीन, जबकि उनके पोते का नाम रॉस स्मिथ है। उन्होंने यह खास फोटोशूट करवाकर यह बताने की कोशिश की है कि इंसान की उम्र भले ही बढ़ जाए, लेकिन मन से वह कभी भी बूढ़ा नहीं होता।