राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत 'धर्मनिरपेक्षता और एकता' के पक्ष में और 'एनआरसी' के खिलाफ है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा अपने 'अहंकार' और राज्य के लोगों को 'अपमानित' करने का परिणाम भुगत रही है।
वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माकपा और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बदले राज्य में भाजपा की मदद कर रहे हैँ। वहींबनर्जी ने एक टीवी चैनल से कहा, '' हम इस जीत को बंगाल के लोगों को समर्पित करते हैं। यह धर्मनिरपेक्षता और एकता की जीत है तथा यह एनआरसी के विरोध में है। भाजपा सत्ता के अंहकार और राज्य के लोगों का अपमान करने की सजा भुगत रही है।'' बनर्जी ने कहा, '' लोगों ने उसे सिरे से खारिज कर दिया है। वह (भाजपा) इस देश के नागरिकों को शरणार्थी घोषित करने और उन्हें हिरासत केंद्रों में भेजना चाहती है।''