नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद से दिल्ली की क्रिकेट में काफी गिरावट आयी है। दिल्ली की टीम के कप्तान रह चुके और भारत की 2007 के ट्वंटी-20 विश्वकप तथा 2011 के एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे गंभीर ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में अपने नाम पर रखे गए गौतम गंभीर स्टेंड का अनावरण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली क्रिकेट की गिरती हालत पर चिंता जतायी।
उन्होंने डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ कहा, ''डीडीसीए के चुनावों के बाद से ही दिल्ली के क्रिकेट में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले साल हम विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन इस बार नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए। मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में भी दिल्ली का प्रदर्शन खराब चल रहा है।''
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रजत शर्मा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ''वह कई महीनें से मुझसे यह वादा कर रहे थे कि मेरे नाम पर स्टेंड रखा जाएगा। पहले उन्होंने कहा भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान यह होगा, फिर उन्होंने कहा कि आईपीएल में ऐसा करेंगे। इसके बाद उन्होंने हॉट वेदर टूर्नामेंट में ऐसा करेंगे लेकिन उनके सिर्फ वादे चलते रहे। मैं शुक्रगुजार हूं डीडीसीए की सर्वोच परिषद का जिसने यह काम किया और मेरे नाम पर स्टेंड का नाम रखा।''