एक सचिव से परेशान हैं देवां ब्लाक के कई प्रधान


बाराबंकी के देवां ब्लाक में एक सचिव के खिलाफ कुछ पंचायतों के प्रधानों में भारी नाराजगी है, कारण यह कि सचिव के असहयोग भरे रवैए से पंचायतों में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और लंबित हो रहे हैं

देवां ब्लाक में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी सुरेश रतन इस्माइलपुर, इसरहना, पहाड़पुर कुतलूपुर, बीकर आदि पंचायतों के सचिव हैं

इनमें से कुछ पंचायतों के प्रधानों का आरोप है कि सचिव सुरेश रतन पंचायत के विकास में‌‌ जरा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे लेबर और मैटेरियल व्यवस्था नहीं होने से विकास कार्य ठप पड़े हैं, 

इस मामले में देवा ब्लाक के बीडीओ ने कहा कि उनके पास उक्त सचिव के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं आई है