धारदार हथियार से ससुर ने काटा दामाद का गुप्तांग


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक व्यक्ति ने आज विवाद के चलते अपने दामाद की धारदार हथियार से गुप्तांग का दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुखरा में सूसर अच्छेलाल ने अपने दामाद देशराज की गुप्तांग को धारदार हथियार से हत्या कर दी। देशराज खेत पर काम कर रहा था तभी आरोपी चार साथियों के साथ आया और गुप्तांग काटकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार देशराज को लहूलुहान हालात में अजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।